
दिवाली बलि प्रतिपदा के तहत शुक्रवार को शेयर बजार बंद रहेगा। ऐसे में आज बीएसई और एनएसई समेत फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई एनएसई अब 8 नवंबर से फिर से खुलेगा। वहीं दिवाली पर मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर शुरू हुई थी।

हालांकि मार्केट बंद होने पर चार स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी का रूझान अच्छा देखने को मिला। इन सबके चलते सेंसेक्स दिवाली पर 296 अंकों की बढ़त के साथ 60,067.62 और निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 17,916.80 पर बंद हुआ था।
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी पर सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। सबसे अधिक 1.48 फीसदी की तेजी आज निफ्टी ऑटो में रही। सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी पर 39 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। आयशर मोटर्स के शेयरों में करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा उछाल आया।