Stock Market Today: हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, कीमतों में लगातार 7वें दिन भी जारी उछाल

घरेलू शेयर बाजार के लिए बीता हुआ सप्ताह बढ़त भरा साबित हुआ। वहीं आज यानी मंगलवार के कारोबारी दिन भी शेयर हरे निशान के साथ खुला। यदि बात करें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की तो वह 122.08 अंक (0.24 फीसदी) की तेजी के साथ 51470.85 के स्तर पर खुला। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.35 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 15164.15 के स्तर पर खुला। आपको बता दें कि शेयर बाजार लगातार 7वें दिन भी बढ़त के साथ खुला।

बता दें कि बीते 6 दिनों से निवेशकों की कुल संपत्ति में करीब 16.70 लाख कोरड़ रुपये का इजाफा हुआ। बताया जा रहा है कि बीते हफ्ते पेश हुए बजट के बाद से शेयर बाजार में शेयरों की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। एक फरवरी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,70,154.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,02,82,798.08 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 5,063 अंक यानी 10.93 फीसदी मजबूत हुआ है।

LIVE TV