कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कर रहा है 54953 पदों पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग ने अपने कई विभागों जैसे CAPF(सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स), नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी(NIA) आदि में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

ssc_admit

उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम 20 अगस्त 2018 रखी गयी है।

पदों की संख्या-54953

पुरुष

बीएसएफ –  14436

सीआइएसएफ -180

सीआरपीएफ -19972
एस एस बी -6521
आइटीबीपी -3507
एआर -2311
एनआईए -08
एसएसएफ-372

महिला अभ्यर्थी

बीएसएफ –  2548

सीआइएसएफ -20

सीआरपीएफ -1594

एस एस बी -2025

आइटीबीपी -619

एआर -765

एनआईए -0

एसएसएफ -75

आयु सीमा: 01-08-2018 तक आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिएअभार्थी का जन्म 02-08-1995 से पहले और 01-08-2000 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का प्रावधान है

शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दिनांक 01-08-2018 तक 10 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है

आवेदन शुल्क – 100 रूपये

चयन प्रक्रिया- कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होगा जो 100 अंक का होगा इसमें सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

कैसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.ssc.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LIVE TV