SSR Case: सुशांत के निधन को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई से की ये मांग

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को सीबीआई से मांग की है कि वह इस बात का खुलासा करें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन एक आत्महत्या या मर्डर है।उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई को इस बात का सच जल्द से जल्द सामने लाना चाहिए।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल देशमुख ने कहा, ‘महाराष्ट्र और देश की जनता सीबीआई की रिपोर्ट का प्रतीक्षा कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में लोग मुझसे केस की स्टेटस के बारे में पूछते रहते हैं।मैं सीबीआई से निवेदन करूंगा कि वह जल्द से जल्द इस बात का खुलासा करें कि यह आत्महत्या थी या उनका मर्डर हुआ था।’

अनिल देशमुख ने यह भी कहा, ‘5 से 6 महीने हो चुके हैं। जब यह केस सीबीआई को भेजा गया है। अब सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए, ताकि लोगों को यह स्पष्ट हो सके कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी या उनका मर्डर हुआ था।’

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया गया था।19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के कहने पर बिहार पुलिस की एफआईआर सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई थीl हाल ही में एम्स ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के मामले को सुसाइड बताया था।

LIVE TV