
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टायर 1)- 2018 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. वहीं जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. लेकिन रिजल्ट के साथ SSC ने हर परीक्षा के लिए कट ऑफ स्कोर भी जारी किए हैं.
बतादें कि कुल 150396 उम्मीदवारों ने टियर- II (पेपर- I और पेपर- II) और 15162 उम्मीदवारों ने (टियर- II [पेपर- I, पेपर- II और पेपर- IV जनरल स्टडीज, फाइनेंस और अकाउंट) के लिए परीक्षा पास की है. वहीं 8578 उम्मीदवारों ने (टियर- II [पेपर- I, पेपर- II और पेपर- III (स्टैटिक्स) की परीक्षा पास की है.
बिहार के बक्सर में वकील की गोली मारकर हत्या
जानते हैं हर एक परीक्षा की कट ऑफ –
SSC टियर 1 कट ऑफ –
SC- -148.97
ST — 141.86
OBC — 165.00
UR — 170.00
OH — 132.90
HH –102.45
अन्य PwD– 62.19
पेपर- I, पेपर- II और पेपर- III (स्टैटिक्स) –
SC- -140.11
ST — 129.56
OBC — 162.35
UR — 165.96
OH — 51.99
HH –64.57
अन्य PwD–40.00
पेपर- I, पेपर- II और पेपर- III –
SC- -111.10
ST — 103.22
OBC — 131.18
UR –137.07
ESM –40.00
OH- 95.55
HH –40.00
VH–70.25
अन्य PwD– 40.00
वहीं जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL टियर I परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, वे SSC CGL टियर II परीक्षा 2018 के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं. SSC CGL टियर II परीक्षा में चार पेपर होंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी और छात्रों को प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा.
टीयर I परीक्षा का आयोजन पिछले साल 4 जून से 13 जून किया गया था. इस परीक्षा के लिए देशभर से 25.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 8, 34,746 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं टीयर I परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली टीयर II की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
ऐसे चेक करें आवेदन –
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2- ”SSC CGLE Tier I Result 2018″ पर क्लिक करें.
3- अब PDF फाइल खुलेगी. जिसमें परीक्षार्थी अपना नाम सर्च कर सकते हैं.
4- भविष्य के लिए PDF फाइल डाउनलोड कर लें.