श्रीलंकाई कप्तान ने टीम इंडिया से मिली शर्मनाक हार का ठीकरा इनके सर फोड़ा

श्रीलंकाईनागपुर। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार का दोष खराब बल्लेबाजी को दिया। विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को एक पारी, 239 रनों से हराया।

ब्रिस्बेन टेस्ट : वार्नर की धुआंधार पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

चांडीमल ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उनकी टीम ने इस मैच की शुरुआत के पहले दिन से ही खराब प्रदर्शन किया।

मैच के बाद चांडीमल ने कहा, “टॉस जीतना सही था, लेकिन दुर्भाग्य से हम पहले दिन से ही खराब खेलते आ रहे थे। हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया।”

चांडीमल ने कहा, “जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो आपको 350 से अधिक रन बनाने की जरूरत होती है। यहां आने से पहले ही हमने अपने खेल को लेकर योजना बना ली थी। हमने खिलाड़ियों को कहा था कि एक बार शुरुआत करने के बाद लय को बनाए रखना है।”

अश्विन को है अभी और विकेट की भूख, 300 नहीं 600 को बताया टारगेट

श्रीलंकाई कप्तान ने आशा जताई है कि टीम के युवा खिलाड़ी अच्छी वापसी करेंगे।

चांडीमल ने गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा, “इस विकेट पर पहले दिन बल्लेबाजी करना अच्छा था। हमारी टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अगर आपके पास अच्छा स्कोर नहीं है, तो केवल गेंदबाजी ही जीत नहीं दिला सकती।”

LIVE TV