वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पहली बार टीम में खेलेंगे स्पिनर रवि विश्नोई, कुलदीप यादव ने की वापसी

अभिनव त्रिपाठी

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। फिट होने के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा आईपीएल और अंडर-19 क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखाने वाले स्पिनर रवि विश्नोई को टीम का हिस्सा बनाया गया है और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है।

आपको बता दें की भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी को खेला जाएगा। जिसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 16 फरवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। कप्तान रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और टीम उनके नेतृत्व में खेलेगी। कुछ समय पहले उठे विवादों के बाद यह पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा व विराट कोहली एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

विश्नोई का खुला भाग्य
मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर में जन्म लेने वाले स्पिनर रवि विश्नोई पहली पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। इन्होंने अभी तक लिस्ट-ए में 17 और 42 टी20 मैच खेले है लिस्ट ए में उनके नाम 24 विकेट भी है। अभी तक एक बार भी इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। ये विजय हजारे ट्राफी में ये राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे थे। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस सीरीज में आराम दिया गया है। केएल राहुल दूसरे वनडे में खेलेंगे चोट के कारण रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल को टी20 सीरीज के लिए चुना गया है।
वनडे सीरीज के लिए चयनित खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
टी20 सीरीज के लिए चयनित खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।

LIVE TV