आज से यूपी में थमेगी तेज हवाओं की रफ्तार, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

 उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से तेज हवाएं चली हैं, जबकि यूपी के कई जिलों में दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस वजह से यूपी के कई जिलों में गर्मी का असर देखा जा सकता है, क्योंकि प्रदेश में दिन में तेज धूप निकल रही है और यहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि राज्य में मंगलवार से हवाओं के रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना है। जिसके बाद सुबह- शाम पड़ रही हल्की ठंड से राहत मिलेगी। राज्य के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को तेज हवाएं चल सकती है।

मौसम विभागके अनुसार राजधानी लखनऊ में मंगलवार को को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का अमुमान है। वहीं कानपुर में तापमान 13 से 30  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।  यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं, संगम नगरी प्रयागराज में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी। वाराणसी में तापमान 14 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। यहां भी दिन के समय चलने वाली तेज हवाएं थोड़ी सर्दी बढ़ा सकती हैं।

LIVE TV