हिमाचल में किशोरों के लिए विशेष स्वास्थ्य केंद्र, जानें आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी?

शिमला। किशोरों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने के लिए हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशेष स्वास्थ्य केंद्र चलाए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य केंद्र

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक मनमोहन शर्मा ने एक बयान में कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों और क्षेत्रीय अस्पतालों में काउंसिलिंग के माध्यम से नाबालिगों को सलाह और उपचार मुहैया कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि युवक सलाह और इलाज के अलावा यौन संबंधी समस्याओं को लेकर रोजाना किशोर मित्र स्वास्थ्य केंद्र आ रहे हैं।

शर्मा ने बताया कि सभी किशोर संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में परामर्श पोषण, युवावस्था, प्रजनन संक्रमण और यौन संक्रमण की रोकथाम तथा जन्म नियंत्रण और बाल जन्म में देरी जैसे मुद्दों पर सलाह उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- राफेल डील के मुद्दे में कूदे कपिल सिब्बल, अन्य कांग्रेसियों से निकले एक कदम आगे

इसके अलावा सैनेटरी नैपकिन, गर्भ निरोधक और आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों और समुदायों में स्वास्थ्य शिक्षा सत्र आयोजित किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें:- BJP की नैया पार? पीएम मोदी के इस नारे में छिपी है भाजपा की प्रचंड जीत!

इसके अलावा इन क्लीनिकों को किशोरों के अनुकूल बनाने के लिए राज्य सरकार ने इसे युवा परामर्श केंद्र नाम दिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV