
भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के आज रविवार को नतीजे आ जाएंगे. इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को हरा दिया है. इस सीट पर काउंटिंग के दौरान पहले राउंट से ही बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़ बनाई रखी और अंत में जीत दर्ज की। बता दें कि यहां गुरुवार को वोटिंग हुई थी, गोला उपचुनाव में 57.35 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी। दरअसल, यह सीट छह सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई थी।

गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में रविवार को वोटों की काउंटिंग हुई. यहां बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस चुनाव में अमन गिरी को करीब 1.20 लाख और सपा प्रत्याशी को करीब 82 हजार वोट मिले. हालांकि काउंटिंग शुरू होने के बाद अमन गिरी पहले ही राउंड से आगे रहे।अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ के पूर्व बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं. यहां अरविंद गिरी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. उनका निधन छह सितंबर को हुआ था।