लुक से ज्यादा जिसके अंदर है प्रतिभा उसका इंडस्ट्री करती है स्वागत : कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत

*नैन्सी शर्मा
मुश्किल कुछ नहीं है इस दुनिया मे तू ज़रा हिम्मत तो कर, ख़्वाब बदलेंगे हकीकत मे तू ज़रा कोशिश तो कर!!! यह पंक्तिया गाँव हलुवार ज़िला गोपालगंज के रहने वाले एक साधारण किसान परिवार के बेटे सोनू सिंह राजपूत पर बिल्कुल सटीक बैठती है। सोनू सिंह राजपूत ने बहुत ही कम समय में कड़ी मेहनत और लगन के साथ ईमानदारी पूर्वक काम कर फ़िल्म व टीवी इंडस्ट्री में एक बेहतरीन कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपना नाम स्थापित कर चुके हैं।

सोनू बताते हैं कि कास्टिंग करना काफी कठिन और चुनौती भरा होता है। किसी फ़िल्म, टीवी और वेब सीरीज में कौन सा ऐक्टर किस चरित्र पर सटीक बैठता है उसका चुनाव करना काफी चैलेंजिंग का काम होता है। सोनू बताते हैं कि एक समय होता था जब फ़िल्म इंडस्ट्री में हीरो का मतलब उसके लुक, उसकी सुंदरता, उसके व्यक्तित्व से होता था, हालांकि आज ऐसा नहीं है। इन चीजों पर निर्भरता तो है लेकिन आज का समय बदल गया है। इस इंडस्ट्री में हर उस अभिनेता के लिए काम है जिसके अंदर प्रतिभा और टैलेंट कूट-कूट के भरा हुआ हो, फिर चाहे वह देखने में कम सुंदर ही क्यों न हो।

सोनू सिंह राजपूत अब तक काफी सारे हिट धारावाहिक फिल्मों और वेब सीरीज के लिए कास्टिंग कर चुके हैं । इनमें मुख्यतः हम ‘साफ-साफ हैं ‘(कलर टीवी व कलर रिश्ते ), ‘क्राइम पैट्रोल'(सोनी टीवी ), ‘सावधान इंडिया’ (स्टार भारत चैनेल ), ‘क्राइम अलर्ट’ (दंगल टीवी ), ‘लाल इश्क’ (एण्ड टीवी) ‘इश्क़ शुभान अल्लाह'(जी टीवी) शामिल है। वहीं वह जानी मानी अभिनेत्री जया प्रदा के साथ ‘परफेक्ट पति’ (एण्ड टीवी ) में काम कर चुके हैं। यही नहीं भारत के माइकल जैक्सन कहे जाने वाले डांस गुरु प्रभु देवा, भूमिका चावला और तमन्ना भाटिया के साथ ‘ख़ामोशी’ बॉलीवुड फ़िल्म के लिए भी कास्टिंग कर चुके हैं । जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी और मिर्जापुर वेब सीरीज के गुड्डू पंडित के रूप मे चर्चित हो चूके अभिनेता अली फज़ल के साथ इनकी वेब सीरीज भी नेटफलिक्स में आने वाली है।

इसके अलावा उनके कई बड़े प्रोजेक्टस अभी और भी आने वाले हैं। इसमें से एक ‘द प्रयागराज’ नाम की एक वेब सीरीज जिसमें मुकेश तिवारी, अध्ययान सुमन, दीप राज राणा, दीपशिखा नगपाल और विकरम कोचर जैसे बड़े ऐक्टर हैं । इसी के साथ जी 5 की वेब सीरीज ‘हस्तिनापुर’ के लिए भी उनका काम लगातार जारी है।
सोनू सिंह बताते हैं कि वह एक किसान के बेटे हैं और उन्हें इसका गर्व भी है। सोनू सिंह राजपूत का लगाव अपनी मिट्टी, अपने गाँव से काफी ज्यादा है। ये अपने गाँव और बिहार के लिए भविष्य मे काफी कुछ करना चाहते हैं।

LIVE TV