Movie Review : यार v/s प्‍यार के कॉन्‍सेप्‍ट के साथ दिल चोरी कर गए सोनू, टीटू और स्‍वीटी

फिल्म– सोनू के टीटू की स्‍वीटी

सोनू के टीटू की स्‍वीटी

रेटिंग– 3.5

सर्टिफिकेट– U/A

स्टार कास्ट–  कार्तिक आर्यन, नुश्‍रत भरूचा, सनी सिंह, आलोक नाथ

डायरेक्टर– लव रंजन

प्रोड्यूसर– टी-सीरीज

अवधि – 2 घंटा 22 मिनट

म्यूजिक–  यो यो हनी सिंह, रोचक कोहली, अमाल मलिक, जैक नाइट, सौरभ-वैभव, गुरू रंधावा

यह भी पढ़ें: टीवी होस्ट को महंगी पड़ी बियॉन्से की आलोचना, ट्विटर पर मचा हाहाकार

कहानी– फिल्म सोनू के टीटू की स्‍वीटी आज के युवाओं के रिश्‍तों पर आधिारित है। इसमें प्‍यार और दोस्‍ती के बीच तकरार दिखाई गई है। कहानी सोनू (कार्तिक आर्यन), टीटू (सनी सिंह) और स्‍वीटी (नुश्‍रत भरूचा) के इर्द-गिर्द घूमती है। एक ओर सोनू और टीटू में बहुत पक्‍की और पुरानी यारी है दूसरी ओर टीटू और स्‍वीटी में गहरा प्‍यार है।

टीटू अपने घरवालों को सोनू को स्‍वीटी के बारे में बताता है। इसके बाद घरवाले तो स्‍वीटी को पसंद कर लेते है और शादी तय कर देते हैं। लेकिन सोनू इस फैसले से खुश नहीं होता है। सोनू को शुरुआत से ही स्‍वीटी पर भरोसा नहीं होता है।

सोनू के मुताबिक स्‍वीटी के बारे में टीटू जिस हिसाब से बताता है उस तरह कोई भी लड़की इतनी शरीफ और सीधी नहीं हो सकती है। वह टीटू को बार बार आगाह करता है। टीटू इसके बाद स्‍वीटी और सोनू की मुलाकात करवाता है। यहां से स्‍वीटी और सोनू के बीच एक दूसरे को गलत और खुद को सही साबित करने की जंग छिड़ जाती है। इन सबके बीच पिसता तो केवल टीटू है लेकिन जीत यार की होती है या प्‍यार की यह आपको सिनेमाहॉल में ही पता चलेगा।

एक्टिंग–  ‘प्‍यार का पंचनामा’ सीरीज के बाद तीनों लीड स्‍टार्स ने इस फिल्‍म के फिर से साथ में काम किया है। पिछली फिल्‍म की तरह इसमें भी तीनों की परफॉर्मेंस जानदार रही है। इसमें भी कार्तिक अपनी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी से दिल चोरी करते दिखे हैं।

सनी सिंह ने भी इम्‍प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्‍होंने साबित कर दिया कि इस किरदार के लिए लव ने उन्‍हें लेकर कोई गलति नहीं की है। नुश्‍रत ने भी अपने किरदार को पूरी वफादारी से निभाया है। उन्‍होंने इस बार स्‍वीट और सिम्‍पल के साथ ही चंट लड़की के किरदार को बखूबी निभाया है। इनके अलावा फिल्‍म की सपोर्टिंग कास्‍ट ने भी अपनी बेस्‍ट परफॉर्मेंस दी है।

यह भी पढ़ें:   भाई की शादी के बीच परवान चढ़ा सोनम और आनंद का प्यार

डायरेक्शन– ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज के बाद लव रंजन ने फिर युवाओं के दुखती रग पर हाथ रखा है। यार और प्यार के अलग कॉन्सेप्ट को पर्दे लव ने बहुत खूबसूरती से दिखाया है। फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी, स्क्रिाप्ट, स्क्रीनप्ले सबकुछ प्रभावित करता है। कुछ जगह पर फिल्म का नरेशन बोर करने लगता है। इसके बावजूद कहानी मजेदार लगती है। लव की फिल्‍म में डायलॉग्‍स कहानी की जान और शान होते हैं इसमें भी ऐसा ही लगा है। करिदारों के  डायलॉग और पंचलाइन बहुत जबरदस्‍त हैं।

म्‍यूजिक – फिल्‍म के गाने लोगों को बेहद पसंद आए हैं। खासकर यो यो हनी सिंह के गानों ‘दिल चारी’ और ‘छोटे छोटे पेग’ दोनों को ही फिल्‍म रिलीज से पहले काफी व्‍यूज मिल चुके हैं। सभी गाने अच्‍छे हैं। चाहे हनी सिंह का कमबैक सॉन्‍ग हो या अरिजीत का दोस्‍ती को डेडिकेटेड सॉन्‍ग गाने कहानी को पूरी तरह मैच करते दिखे हैं। इनके अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्‍म के लिए सोने पर सुहागा है।

देखें या नहीं–  कॉन्‍सेप्‍ट के मुताबिक फिल्‍म युवाओं के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्‍शन है। इसके बावजूद फिल्म कॉमेडी सीन और डायलॉग सभी वर्ग के दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग है। इसे देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV