ये है सोनम-आनंद का वेडिंग कार्ड, यहां जानिए सभी रस्‍मों की पूरी डिटेल

मुंबई। सोनम कपूर की डोली उठने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। अब तक जिस बात को लेकर पूरे परिवार ने चुप्‍पी साधी हुई थी, उससे पर्दा उठ चुका है। कपूर और आहूजा परिवार की ओर से सोनम और आनंद आहूजा की शादी की डेट कंफर्म कर दी गई है। साथ ही उनकी शादी और रस्‍मों के इंविटेशन कार्ड भी सामने आ गए है।

सोनम और आनंद आहूजा की शादी

न्‍यूज पोर्टल ‘स्‍पॉटबॉय’ ने सबसे पहले सोनम की मे‍हंदी, शादी और पार्टी के इंविटेशन कार्ड की एक्सक्लूसिव तस्‍वीरें शेयर की हैं। ‘स्पॉटबॉय’ की ओर से तीन तस्‍वीरें शेयर की गई हैं। तीनों तस्‍वीरें में इवेंट की डेट, उसकी जगह और ड्रेस कोड की जानकारी दी हुई है।

तीनों ही इंविटेशन कार्ड काफी सिंपल और सोबर हैं। पहला कार्ड मेहंदी सेरीमनी का है। सोनम की मेहंदी सेरीमनी 7 मई सोमवार के दिन होगी। कार्यक्रम शाम 4 बजे से सनटेक, सिग्‍नेचर आईलैंड बीकेसी में आयोजित होगा। इस दिन के लिए इंडियन फेस्‍टिव ड्रेस कोड रखे गए हैं। सभी से सफेद रंग से मिलते जुलते रंग के कपड़े पहनकर आने का निवेदन किया गया है।

दूसरा कार्ड में शादी के वेन्‍यू, डेट और ड्रेस की जानकारी दी गई है। सोनम और आनंद की शादी 8 मई को रॉकडेल, 226 बैंडस्‍टैंड बांद्रा से होगी। यही पर मेहमानों के नाश्‍ते का भी इंतजाम किया गया है। इसका समय सुबह 11 बजे से रात के 12:30 बजे तक है। इसमें मेहमानों से भारतीय पारंपरिक लिबास पहनकर आने का निवेदन किया गया है।

तीसरे कार्ड में शादी के दिन की ही पार्टी की जानकारी दी गई है। इसकी डेट वही 8 मई है। लेकिन वेन्‍यू बदल कई है। शादी की पार्टी ‘द लीला’ में आयोजित होगी। इसका समय रात 8 बजे का है। इसमें इंडियन या वेस्‍टर्न दोनों में से किसी भी तरह की फॉमर्ल ड्रेस पहनकर आने का निवेदन किया गया है।

शादी की सभी तैयारियां काफी समय से चल रही हैं। घर की भी सजावट हो चुकी है। संगीत की परफॉर्मेंस की भी तैयारियां पहले से चल रही थीं।

संगीत सेरीमनी में जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के गाने ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं’ और ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’ पर परफॉर्म करेंगी।

यह भी पढ़ें: इस दिन होगी सोनम की शादी, कपूर और आहूजा ने की पुष्टि

सोनम और आनंद एक दूसरे को 3 साल से जानते हैं। आनंद एक बिजनेसमैन हैं। वह फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं। उनका साल भर का टर्न ओवर करीब 28 अरब रुपए है।

सोनम और आनंद अपनी शादी में भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं करेंगी। फैमिली मेंमबर्स और करीबियों समेत तकरीबन 300 लोग ही उनकी शादी में शरीक होंगे।

दोनों परिवारों के मुताबिक यह एक आंतरिक मामला है और मीडिया से अनुरोध किया गया है कि परिवार की निजता का का सम्मान करें।

सोनम और आनंद आहूजा की शादी

सोनम और आनंद आहूजा की शादी

सोनम और आनंद आहूजा की शादी

 

 

LIVE TV