सोनाली फोगाट को जबरदस्ती दी गई ड्रग्स, सीबीआई ने पीए समेत 2 लोगों को चार्जशीट में बनाया आरोपी
चर्चित हरियाणवी एक्ट्रेस और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने चार्जशीट दायर की है। सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगा है। सोनाली के कत्ल के आरोप में दोनों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। अब सीबीआई ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।
यह जानकारी सीबीआई के सूत्रों ने दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मापुसा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (JMFC) के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया है। ब्यूरो ने मामले में गिरफ्तार किए गए सांगवान और सुखविंदर सिंह से कोलवाले जेल में पूछताछ की, सीबीआई ने गोवा पुलिस के दस्तावेजों की भी जांच की है, जो 500 से अधिक पृष्ठों का है, इसमें गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए है। सीबीआई ने कर्ली के अपराध स्थल को भी फिर से रिक्रिएट किया, जहां फोगाट को कथित तौर पर ड्रग्स दिया गया था।