पहाड़ी इलाको में बर्फबारी, मैदानी इलाको में भीषण ठंड को लेकर अलर्ट, यातायात के साधन प्रभावित..
नए साल पर शुरू हुई सर्दी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा ने भी दस्तक दे दी। कोहरे के कारण लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।
समूचे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर लगातार जारी है. हालांकि, लोगों को कड़ाके की ठंड का अभी भी इंतजार है. उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषड़ ठण्ड को लेकर कोहरे और ठंड का येलो और ऑरेंज अलर्ट है. शनिवार की सुबह से ही उत्तर भारत के तमाम राज्यों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर दृश्यता जीरो तक पहुंच गई है , वही कोहरे के कारण हर प्रकार के यातायात के साधन भी थम गए हैं।
नए साल पर शुरू हुई सर्दी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा ने भी दस्तक दे दी। कोहरे के कारण लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, धुंध के चलते हाईवे समेत अन्य मार्गों पर वाहनों के पहिये की रफ्तार भी थम सी गई है। विमान और ट्रेन के मुसाफिरों पर कोहरे का कहर पड़ रहा है। जिस कारण से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।
दृश्यता घटने की वजह से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई। इससे अन्य विमानों के संचालन में देरी हुई और यात्रियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर विमानों के इंतजार में परेशान होना पड़ा। उधर, रेलवे ट्रैक पर चलने वाली उत्तर भारत की 150 से अधिक ट्रेन देरी का शिकार हुई। इसमें केवल दिल्ली पहुंचने वाली 41 से अधिक ट्रेन जीरो विजिबिलिटी के कारण परिवर्तित समय से रवाना की गई।