अतीक-अशरफ हत्याकांड: क्या हुआ था वारदात की रात? एसआईटी की टीम ने मीडियाकर्मियों से किए सवाल

प्रयागराज: अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में जांच कर रही एसआईटी की टीम ने सोमवार को दिल्ली और लखनऊ के मीडियाकर्मियों समेत 9 लोगों के बयान दर्ज किए। इन लोगों में 5 चिकित्सीय स्टाफ भी शामिल था। इन सभी से घटना के दौरान कब-क्या हुआ इसको लेकर पूछताछ की गई।


बताया जा रहा है कि इन लोगों से तकरीबन डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई। बयान दर्ज होने की प्रक्रिया इसी के साथ लगभग पूरी हो चुकी है। इसके बाद एसआईटी के द्वारा बैलिस्टिक और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अतीक और अशरफ हत्याकांड के दौरान बाहर से आए हुए मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। वह घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे और वारदात के समय बाल-बाल बचे थे। स्थानीय मीडियाकर्मियों के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोमवार को लखनऊ और दिल्ली के मीडियाकर्मियों के बयान दर्ज किए। इस बीच जिन 5 चिकित्सीय स्टाफ से पूछताछ की गई उसमें 2 सफाईकर्मी, 1 शव वाहन चालक, 1 कंप्यूटर ऑपरेटर और एक वार्ड ब्वॉय शामिल है।

LIVE TV