Sidharth Shukla की मौत से फैन को लगा गहरा सदमा, कोमा में गई

टीवी के पॉपुलर एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धर्थ शुक्ला दो सितंबर को दुनिया को अकविदा कह गए। सिद्धर्थ का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है। एक तरफ जहां पर‍िवार वाले और उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल बेसुध हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ की एक फीमेल फैन का भी बहुत बुरा हाल है। सिद्धार्थ की एक फैन उनकी मौत की खबर बर्दाश्त नहीं कर पाईं जिससे आज वह कोमा में हैं।

सिद्धार्थ की फैन की तस्वीर भी सामने आई है। एक शख्स ने अस्पताल से फैन की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। सिद्धार्थ की फैन की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में दूसरे फैंस को अपना ख्याल रखने की अपील रखने की अपील की गई है। डॉ. जयश ठाकुर ने लड़की की फोटो शेयर कर लिखा ‘जल्दी ठीक हो जाओ। डॉक्टर ने कहा कि वह पार्श‍ियल कोमा में हैं, एक्सेस स्ट्रेस के कारण उसकी आंखों की पुतल‍ियां और शरीर के अंग काम नहीं कर रहे हैं। सभी फैंस और सपोर्टर्स को शांत रहने की सलाह देता हूं। ज्यादा मत सोच‍िए और अपने दिमाग को दूसरी बातों में बहलाएं, मुझे पता है ये आसान नहीं है, पर आपको Sidharth को जाने देना होगा। दुआएं’.

LIVE TV