बिग बॉस 13 के विजेता और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) के असमय मौत ने उनके चाहने वालों को हिला दिया है। घाट पर एक्टर की मां की स्थिति देखकर हर किसी की आंख में आंसू आ गए। केवल 40 साल की उम्र में रीता शुक्ला के बेटे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सिद्धार्थ(Sidharth Shukla) के निधन की खबर सामने आते ही कई सेलेब्स उनकी फैमिली का ढाढस बांधने एक्टर के घर पहुंचे। इनमें से कई सेलेब्स ने सिद्धार्थ की फैमिली और शहनाज से मिलने के बाद इंटरवू दिए और उनकी फैमिली का हाल बयां किया। जिस पर गौहर खान ने उन सेलेब्स की फटकार लगाई हैं। दरअसल, संभावना सेठ यूट्यूब पर अपना एक चैनल चलाती हैं। सिद्धार्थ के निधन के दिन भी उनके घर जाते समय संभावना ने VLOG बनाया था, जो फैंस समेत गौहर खान को पसंद नहीं आया। जिस पर गौहर ने ट्वीट कर उन्हे लताड़ा।

गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोई भी जो एक शोक में डूबे परिवार से मिला है, उन्हें डिटेल्स शेयर नहीं करना चाहिए। लोगों को परिवार के सदस्यों के बारे में इंटरव्यू देते हुए और उनकी डिटेल्स शेयर करते हुए देखकर बहुत दुख हुआ। प्लीज बंद करें। अगर आप सम्मान देने गए हैं तो बाहर आकर खबरी ना बनें और जर्नलिज्म के लॉ स्टैंडर्ड में ना जुड़ें।’
गौहर की बात का जवाब देते हुए संभावना ने लिखा, ‘हम सेलेब्स होकर भी एक फैन की तरह सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के बारे में जानने के लिए चिंतित थे। ठीक उसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी टीवी से चिपके रहे, ये जानने के लिए कि उनकी फैमिली और फ्रेंड्स किस हाल में हैं। उन्हें ये जानने का पूरा हक है, कि अंदर क्या हो रहा है।’
संभावना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस को थोड़ी सी झलक दिखा देना कोई क्राइम नहीं है, जब तक आप अंदर की फोटोज और वीडियो लीक नहीं कर रहे हैं, जो मैंने नहीं कीं। जो लोग अपने ट्वीट से ओवर स्मार्ट बन रहे हैं, वो भी सोशल मीडिया पर स्क्रोल कर रहे थे, ये जानने के लिए कि वहां क्या हो रहा है।’
बता दे सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ किया गया। मुंबई पुलिस ने अंतिम संस्कार में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की कोशिश की। अंतिम संस्कार के समय बारिश भी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी फैंस सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट के बाहर खड़े रहे। साथ ही अंतिम संस्कार में दिवंगत एक्टर के परिजनों के अलावा, करीबी दोस्त ही मौजूद रहे।