Shikhar Dhawan की अब टीम में वापसी मुश्किल, क्या खत्म हुआ गब्बर का करियर ?

विजय हजारे ट्रॉफी में शिखर धवन लगातार रन बनाने में नाकाम रहे। इस टूर्नामेंट की चार परियों में भारत के तेज बल्लेबाज शिखर धवन ने मात्र 44 रन बनाए। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 18 रहा। क्रिकेट के गब्बर का ये स्कोर सभी को चौंका गया। वहीं, उनको मुसीबत में लाकर खड़ा कर दिया। 36 साल के धवन के लिए अब भारतीय टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल हो गया है। खासकर जब युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तब चयनकर्ता उन्हें ज्यादा मौका देना चाहेंगे।

बता दें कि धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में वो भारत की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीदें बहुत कम हैं। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद धवन को टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसकी वजह थी कि धवन टीम में फिट नहीं हो रहे थे। रोहित और राहुल के रूप में भारत के पास दो बेहतरीन ओपनर थे और धवन निचले क्रम पर खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। 

धवन का ये प्रदर्शन देख सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनका करियर खत्म हो जाएगा। क्योंकि 2023 वर्ल्डकप के समय धवन की उम्र 37 साल से ज्यादा होगी। ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह किसी खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे। उनके टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद ही यह साफ हो गया था कि वो चयनकर्ताओं के प्लान में शामिल नहीं हैं। हालांकि, धवन के करियर से जुड़ा अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

LIVE TV