शनि की साढ़ेसाती हो या मंगल की दशा तो आज के दिन करें ये काम  

हनुमान जी को प्रसन्नहनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त उनकी पूजा के साथ व्रत भी रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी को प्रसन्न करने में सफल हो जाता है उसके जीवन की हर बाधा और कष्ट पलभर में दूर हो जाते हैं. यदि आप भी हनुमान जी के भक्त हैं और उन्हें प्रसन्न रखना चाहते हैं तो हर मंगलवार को ये काम जरूर करें.

सूर्योदय के पहले नमन: हर मंगलवार सूर्य उदय होने से पहले स्नान कर हनुमान जी को नमन अवश्य करना चाहिए.

राम का नाम: जैसा कि आप सभी जानते हैं हनुमान जी राम भगवान के कितने बड़े भक्त थे. यही कारण हैं कि इस दिन हनुमान जी के अलावा भगवान राम का नाम लेना भी शुभ माना जाता हैं.

हनुमान चालीसा का पाठ: हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा द्रष्टि आप पर हमेशा बनी रहती है.

मंदिर जाएं: हम में से कई लोग हनुमान भक्त होने के बावजूद घर में ही भगवान के हाथ जोड़ कामों में लग जाते हैं. लेकिन जो व्यक्ति एक सच्चा हनुमान भक्त होता हैं वो खुद को तकलीफ देकर और भगवान के लिए विशेष समय निकाल कर उनसे मिलने मंदिर अवश्य जाता है.

नारियल चढ़ाएं: हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में जा कर एक नारियल अवश्य चढ़ाए. नारियल चढ़ाने के बाद उस प्रसाद को स्वयं भी खाए और अपने मित्रों और परिवारजनों को भी दें.

तेल का दीपक: हर मंगलवार को हनुमान जी को तेल का दीपक अवश्य लगाना चाहिए. एक दीपक घर के पूजा स्थल में लगाए और दूसरा हनुमान मंदिर में जा कर लगाए. ऐसा करने से आपके घर और जीवन में सुख शान्ति बनी रहती है.

व्रत: हनुमान भक्त अपने इश्वर को प्रसन्न करने के लिए उनके नाम का व्रत जरूर रखता हैं. इस व्रत के दौरान आप सिर्फ एक टाइम बिना नमक का खाना खाए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि इस दिन आपको नॉन वेज या शराब का सेवन नहीं करना है.

जानवरों को खाना खिलाएं: मंगलवार के दिन दान करने का भी महत्त्व होता है. इस दिन आप किसी भूखे जानवर को खाना खिला पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.

दान करें: मंगलवार को दान करना भी शुभ माना जाता हैं. आप किसी भिखारी को पैसे या कपड़े दान कर सकते हैं. भिखारी के अलावा किसी ब्राह्मण को भी आप अपनी स्वेच्छानुसार कोई भी चीज दान कर सकते हैं.

LIVE TV