शहडोल: कबाड़ चुराने बंद कोयला खदान में घुसे 4 लोगों की मौत, गैस रिसाव के कारण हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के शहडोल से एक मामला सामने आया है जिसमें बंद कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बंद पड़ी खदान में कबाड़ निकालने के लिए घुसे थे।

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से दिल दहला देने वाला सामने आया है। ज़िले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र की बंद कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतक बंद पड़ी खदान में कबाड़ निकालने के लिए घुसे थे। ये हादसा गुरुवार रात धनपुरी यूजी माइंस में हुआ है। जांच में पता चला है कि ऑक्सिजन की कमी और जहरीली गैस के रिसाव से दम फूलने के कारण चारों की मौत हुई है।

वहीं शहडोल एसपी प्रतीक कुमार ने बताया कि अनूपपुर के कबाड़ी राजा मुसलमान के कहने पर चार लोग धनपुरी थाना क्षेत्र में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माइंस में कोयला और कबाड़ चोरी करने गए थे। बहुत देर तक इनके माइंस से बाहर न निकलने पर बाहर रखवाली कर रहे साथी ने घटना की खबर स्थानीय लोगों को दी। उन्होंने पुलिस को इस जानकारी से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस और कोल माइंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने एसआईटी गठन के निर्देश दिए है। शहडोल एसपी कुमार प्रतीक को आदेश दिए है। 5 सदस्यीय दल घटना की पूरी जांच करेगा।

LIVE TV