कोलकाता में शुरू हुई नई प्रतियोगिता, लीजिए गाय संग सेल्फी और बन जाइए विजेता

गाय संग सेल्फीनई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया में सेल्फी का बहुत क्रेज है। लोग अलग-अलग तरह की सेल्फी कैपशन के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। कोई अपनी खुशी जताते हुए नजर आता है तो कोई अपना दुख। सेल्फी आपको कई बार बहुत कुछ जितने का मौका भी देती है, जैसे कि कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पिता-बेटी स्नेह के लिए ‘सेल्फी विद डॉटर’ की मुहिम शुरू की थी।

ऐसे ही कुछ हटके मुहिम अब कोलकाता में एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ने शुरू की है। यह मुहिम है ‘सेल्फी विद गाय’ उर्फ ‘काऊफाई’ उपनाम भी दिया गया है। इस मुहिम को शुरू करने वाले एनजीओ ‘गौ सेवा परिवार’ का कहना है कि उन्हें इस मुहिम पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

‘शिव-राज’ में हवा ने लूटी जनता के खून पसीने की कमाई!

वहीं एनजीओ से जुड़े अभिषेक प्रताप का कहना है कि  गाय सुरक्षा को राजनीति या धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। सामाजिक और वैज्ञानिक उपयोग के लिए गाय की सुरक्षा किए जाने की जरूरत है। हर उत्पाद गाय से है और उसके वेस्ट भी वैज्ञानिक नजरिए से मूल्यवान और आवश्यक है।

गुजरात: भाजपा के लिए चुनाव से पहले चुनौती बने किसान, करेंगे बहिष्कार!

जैसे गाय का दूध, गोबर और उसका मूत्र।आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए लोगों को गाय के आर्थिक और औषधीय फायदों को लेकर अवगत कराया जाएगा। बता दें कि सेल्फी विद काऊ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आखिरी तारीक 31 दिसंबर है। इस प्रतियोगिता में विजेता की घोषणा अगले साल 21 जनवरी को की जाएगी।

LIVE TV