चहल के अनचाहे रिकॉर्ड ने तय किया IND और SA का ‘फाइनल’

सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने जब 8 गेंद रहते ही 189 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया।

चहल

कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी (नाबाद 64)और हेनरिक क्लासेन (69) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया।

सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी के बदौलन भारत ने मेजबान को 189 रनों का लक्ष्य तो दिया लेकिन गेंदबाज टीम को जीत नहीं दिला सके। धोनी ने इस मैच में नाबाद 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे। मनीष पांडे ने भी 66 गेंदों में शानदार 79 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर आखिरी वक्त में टीम के लिए 98 रनों की साझेदारी की।

वनडे मैचों में अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से नचाने वाले चहल की इस मैच में जमकर धुनाई हुई। चहल ने निर्धारित 4 ओवर डाले और बिना विकेट हासिल किए 16 की इकॉनमी से 64 रन दे दिए। हेनरिक क्लासेन ने चहल पर सबसे करारा प्रहार किया।

चहल के ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 7 छक्के और 2 चौके जड़े। इसके अलावा चहन ने वाइड गेंद डालकर एक अतिरिक्त रन भी दिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच कैपटाउन में 24 फरवरी को खेला जाएगा।

LIVE TV