उत्तराखंड राज्य में बढ़ रहा कोरोना का कहर, स्कूल बंद

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट ने 23 राज्यों में अपना कहर बरपा रखा है। बता दें की उत्तराखंड के एक स्कूल में 85 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। इस बीच ताजा जानकारी मिली है की सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली और महाराष्ट्र में है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम फिर से शुरू कर दिया है।

बता दें की तेजी से बढ़ता कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा अब उत्तराखंड तक पहुंच गया है। यहां कोरोना के मामलों के साथ ही ओमाइक्रोन का खतरा भी बढ़ने लगा है। ताजा जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय स्कूल गंगरकोट में एक साथ 85 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके बाद बच्चों को स्कूल में आइसोलेट कर दिया गया है।

वहीं शिक्षण संस्थानों में भी कोरोना और ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों का कहर दिखने लगा है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 कोरोना पॉजिटिव बच्चों की रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है। इस संबंध में डीएम ने कहा कि कोरोना केस मिलने के बाद कटरा स्थित विश्वविद्यालय के काकरयाल परिसर को बंद कर दिया गया है।

राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का येलो अलर्ट जारी होने के साथ ही अगले सभी आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, सरकारी, गैर सरकारी, एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड के कोई भी स्कूल नहीं खुलेंगे।

LIVE TV