28 फरवरी तक SBI रखेंगा आपका खूब ख्याल, होम लोन पर दें रहा ये आकर्षण ऑफर

लगभग हर नौकरीपेशा लोग अपने घर का सपना देखते हैं. लेकिन एकमुश्त रकम नहीं होने की वजह से उन्हें होम लोन का सहारा लेना पड़ता है. होम लोन को लेकर देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की ओर से बड़ा ऑफर लॉन्‍च किया गया है. यह ऑफर सिर्फ 28 फरवरी तक के लिए वैध है.

SBI
क्या है ऑफर
एसबीआई की ओर से होम लोन ट्रांसफर कराने पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दी गई है. यानी अगर आप किसी भी बैंक का होम लोन एसबीआई में ट्रांसफर कराते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.
क्या होती है प्रोसेसिंग फीस
कई बैंकों के होम लोन की ब्याज दरें अधिक होती हैं. यही वजह है कि ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ ज्यादा पड़ता है. ऐसे में आप अपने लोन की बची रकम कम ब्याज दर वाले बैंक में ट्रांसफर करा सकते हैं. ट्रांसफर की इस प्रक्रिया के दौरान बैंक एक खास रकम वसूलते हैं. इस रकम को प्रोसेसिंग फीस कहा जाता है. यहां बता दें कि होम लोन ट्रांसफर होने के बाद आपको ईएमआई नए बैंक के पास जमा करना होता है.

टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए आईसीसी के अध्यक्ष ने उठाया ये कदम
कम हो सकती है आपकी ईएमआई
रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में रेपो रेट में 0.25% की कटौती की गई है. अब रेपो 6.50% से घटकर 6.25% हो गया है. इस कटौती के बाद अब जल्द ही बैंक होम लोन के ब्याज दरों में कमी का ऐलान कर सकते हैं. होम लोन के ब्याज दर में कटौती से लोगों की EMI कम होगी.
महंगाई दर में गिरावट और अंतरिम बजट में लोकलुभाव ऐलानों के बाद आरबीआई से रेपो रेट में कटौती की उम्मीद की जा रही थी. अब तक आरबीआई का रेपो रेट 6.50 फीसदी था. इससे पहले दिसंबर 2018 में अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में परिवर्तन नहीं किया था. वहीं 1 अगस्त 2018 को रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने किया ऐलान
रिजर्व बैंक की रेपो रेट में कटौती के कुछ घंटों के भीतर ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती की घोषणा की. हालांकि, यह कटौती सिर्फ 6 माह तक के कर्ज के लिए प्रभावी होगा. यानी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 6 माह तक के कर्ज पर 8.55 फीसदी की दर से ब्याज लेगा.

LIVE TV