SBI ने किया बड़ा ऐलान, अब मालामाल होंगे आईपीओ निवेशक

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेस की आईपीओ समिति ने 750-755 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से अपने शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग के लिए प्राइस बैंड तय किया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मुताबिक पात्र कर्मचारियों को 75 रुपये प्रति शेयर की छूट भी दी जाएगी.

SBI

 कर्मचारियों को मिलेगी छूट- 

बैंक ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को एसबीआई कार्डस द्वारा सूचित किया गया है कि बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से एसबीआई कार्डस की आईपीओ समिति ने प्राइस बैंड को 750 से 755 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच रखने का फैसला किया है. इसके साथ ही बैंक ने सूचित किया है कि पात्र कर्मचारियों को 18 फरवरी, 2020 को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस शर्तों के अनुसार 75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट प्रदान की जाएगी.

अवसाद और चिंता से निकलने का रेड वाइन है शानदार इलाज, जरूर करें ट्राई

एसबीआई कार्डस करीब 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है और बिक्री के लिए 13.05 करोड़ से अधिक शेयरों की पेशकश करेगी. एसबीआई के अनुसार एक बोली में 19 शेयर होंगे. एसबीआई कार्डस लगभग 9,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दो मार्च को अपना आईपीओ लॉन्च करेगा.

LIVE TV