SBI के बाद HDFC ने निकाला ग्राहकों के लिए दमदार ऑफर , अब लोन हुआ आसान…

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किये हैं। देखा जाये तो SBI बैंक ने अपनी ब्याज की दरें भी बढ़ा दी हैं। जिससे ग्राहकों को बेहद लाभ मिला हैं। इसी प्रकार HDFC बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक लाभदायक ऑफर पेश कर रहा हैं।
जहां HDFC बैंक ने अपने मार्जिनल  कॉस्ट ऑफ लेडिंग रेट पर बड़े बदलाव किए हैं।अब ग्राहकों को सस्ते में लोन मिल सकेगा। वहीं एचडीएफसी ने एमसीएलआर में  कटौती की है।
दरअसल नई दरें सात दिसंबर 2019 से लागू हो गई हैं। लेकिन कटौती के बाद छह महीने का एमसीएलआर अब आठ फीसदी हो गया है। जहां इसमें 10 बीपीएस की कटौती की गई है।
देखा जाए तो पहले यह दर 8.10 फीसदी थी। लेकिन एक साल के एमसीएलआर में 15 बीपीएस की कटौती हुई है। नई दर 8.15 फीसदी है। पहले यह 8.30 फीसदी थी। साथ ही दो साल और तीन साल के एमसीएलआर में भी 15 बीपीएस की कटौती की गई है, जिसके बाद यह क्रमश: 8.25 और 8.35 फीसदी हो गई है।
वहीं अब केंद्रीय बैंक ने जीडीपी का अनुमान घटा दिया था। जहां रेपो दर 5.15 फीसदी पर बरकरार है। बता दें कि केंद्रीय बैंक खुदरा महंगाई को ध्यान में रखते हुए प्रमुख नीतिगत दरों पर फैसला लेता है। इस साल रेपो दर में कुल 135 आधार अंकों की कटौती हुई है।
LIVE TV