Sarkari Naukri 2022: बिजली विभाग में आईटीआई पास के लिए बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर दी है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, UPPCL में टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से प्रारंभ हो गई है. वहीं उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 19 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

Sarkari Naukri 2022: यूपीपीसीएल टेक्नीशियन भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो SC और ST के लिए 826 रुपये है। जबकि अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है। वहीं इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल है।

शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार मैथ एवं साइंस के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए ।

चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के तहत 2 पेपर होंगे. जिसमें पहले पेपर में कंप्यूटर ज्ञान से एवं दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान, रीज़निंग, हिन्दी, अंग्रेज़ी एवं तकनीकी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार।

UP Police Constable : यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर आई बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर है लास्ट डेट

LIVE TV