हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री, फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनने अभिनेता ने जताई ख़ुशी

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म हेरा फेरी अपने तीसरे पार्ट को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में इस बार संजय दत्त के नजर आने की खबर सामने आई है, जिसपर अब खुद दत्त ने चुप्पी तोड़ी है।

हेरा फेरी 3 को लेकर अफवाहों का बाज़ार एक अरसे से गरम है, सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्म किसी न किसी वजह से ट्रेंड करती रहती है।हेरी फेरी 3 को लेकर खबरें सामने आई थी कि ये फिल्म साल 2006 में आई फिर हेरा फेरी का सिक्वेल होगी। फिल्म में संजय दत्त विलेन रवि किशन के बड़े भाई का किरदार निभाएंगे और तोतला गैंग का एक अहम हिस्सा होंगे। अब संजय दत्त ने फिल्म में अपनी एंट्री को खुद ही कन्फर्म कर दिया है।

हाल ही में एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे संजय दत्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया की और फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी हे वे काफी पुराने दोस्त भी है। संजय ने आगे फिल्म के बारे में कहा की , ‘ये कमाल की फ्रेंचाइजी है और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। अक्षय कुमार, संजय दत्त और परेश रावल संग जैसे ऐक्टर्स के साथ काम करना एक शानदार अनुभव है।

बात करे अगर हेरा फेरी फ्रेंचाइज़ी की तो प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित हेरा फेरी श्रृंखला की पहली फिल्म 2000 में आई थी और इसमें तब्बू और ओम पुरी ने भी हैं किरदार निभाया थेा । 1989 की मलयालम फिल्म रामजी राव का हेरा फेरी के रूप में पुनर्निर्माण किया गया था। छह साल बाद, नीरज वोहरा ने दूसरा भाग फिर हेरा फेरी लिखा और निर्देशित किया, जो 2006 में रिलीज़ हुई। दोनों फिल्मों में अक्षय, परेश और सुनील थे। दूसरी फिल्म में रिमी सेन, बिपाशा बसु, राजपाल यादव और जॉनी लीवर ने अभिनय किया। दोनों फिल्मे सुपरहिट रही थी अब देखना ये है की फिल्म का तीसरा पार्ट पहले दो हिस्सों द्वारा तय किये गए मानको को छूता है या नहीं, दर्शको को फिल्म से काफी उम्मीदें है।

LIVE TV