अखिलेश यादव को हराने में लगा परिवार, तंत्र-पंत्र का लिया सहारा, पिता मुलायम को किया दूर!

उत्तर प्रदेश में सियासी भूचाल उस वक्त आया था जब अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच पारिवारिक विवाद शुरू हुआ था। ये पारिवारिक विवाद मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे में छाया हुआ था। ऐसे में जब अखिलेश का साथ सभी ने छोड़ दिया था तो चाचा राम गोपाल यादव उनके साथ खड़े नजर आए।

Leadership Made A Mistake Says Ramgopal Yadav Backs Akhilesh Yadav - BW  Businessworld

वहीं, डिंपल यादव भी पति अखिलेश यादव के साथ खड़ी दिखीं। जबकि, बाकी के सदस्य नेताजी के खेमे में चले गए। यह पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि अखिलेश ने पिता मुलायम का घर तक छोड़ दिया था। वहीं, इस पारिवारिक घटनाक्रम के बीच एक और चीज हो रही थी जो चौंकाने वाली थी। दरअसल, चाचा शिवपाल सिंह यादव पर तंत्र-मंत्र का आरोप लगा था। यह आरोप सपा के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने लगाया था।

Know These Facts About SP Leader Ram Gopal Yadav - जानिए कौन हैं 'चचा'  रामगोपाल यादव, 'भतीजे' अखिलेश के कितने हैं खास | Patrika News

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई रामगोपाल यादव इस पूरे विवाद में भतीजे के साथ खड़े दिखे। इस विवाद पर रामगोपाल ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे। रामगोपाल ने कहा था कि मुलायम को कुछ अदृश्य शक्तियों के साथ तंत्र- मंत्र के सहारे शिवपाल और अमर सिंह ने गुमराह किया गया। जिससे वह अपनी पार्टी को डुबाने को तैयार हो गए थे।

Mulayam Singh Yadav should now bless his son Akhilesh, says Ram Gopal Yadav  - The Economic Times

उनका कहना था कि ये अदृश्य शक्तियां मुलायम पर हावी हो गई हैं। हालांकि, मुलायम को इसकी जानकारी नहीं थी और न उन्हें इसका अहसास हुआ। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ये अदृश्य शक्तियां मुलायम के सगे-संबंधी है। जिन्होंने पिता और पुत्र के बीच विवाद खड़ा किया था।

LIVE TV