
मुंबईः सलमान खान को 7 अप्रैल को काला हिरण केस से जमानत मिल गई थी. जेल से निकलने के बाद सलमान फौरन मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. दो दिन जेल में रहने के बाद सलमान अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ चुके हैं. साथ ही वह पार्टी को एंजॉय करते नजर आए.
सलमान अपकमिंग फिल्म रेस 3 में के को-स्टार साकिब सलीम की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. साकिब ने सलमान और बॉबी के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- भाई.
इस बर्थ डे पार्टी का सेलिब्रेशन साकिब ने अपने घर पर किया था. इस पार्टी में फिल्म रेस-3 की पूरी स्टारकास्ट के साथ बाकी बॉलीवुड सेलिब्रेटी मौजूद थे. सलमान के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, साकिब के घर पहुंचे. पार्टी में सलमान काफी खुश लग रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जया बच्चन के जन्मदिन को बिग बी ने इस तरह बनाया खास
सलमान रविवार को एक एनुअल डे के मौके पर स्टूडेंट्स से मिलें. सलमान ने बच्चों के साथ काफी समय बिताया. सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया गया है.
फिल्म रेस 3 को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, जैकलीन, डेजी शाह, अनिल कपूर और साकिब सलीम भी अहम रोल में दिखेंगे.
कुछ दिनों पहले सलमान ने रेस 3 के कई पोस्टर शेयर किए थे.