अरुणाचल की दो सीटों पर लहराया भगवा परचम, सबांग में TMC ने मारी बाजी

सबांगनई दिल्ली| अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का जादू चला है। राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। जबकि सबांग उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की गीता रानी विजयी हुई हैं।

कसांग सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीआर व्हागे ने 475 वोटों से चुनाव जीता है। जबकि लिकाबली सीट पर पर बीजेपी के कार्दो निग्योर को 319 वोटों के मामूली अंतर से विजय प्राप्त हुई है। राज्य में बीजेपी की ही सरकार है।

उधर, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस सबांग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस की गीता रानी विजयी हुई है। तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गीता रानी भुनिया मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार रीता मंडल से आगे चल रही थीं।

सबांग उपचुनाव के नतीजे

एक साल पहले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कब्जा करने वाली कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार काफी खराब रहा।

यह भी पढ़ें : आर. के नगर उपचुनाव : शुरुआती रुझानों में दिनाकरण आगे, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

मानस भुनिया के इस्तीफा देने के बाद 21 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे। अब वह अपनी नई पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं।

तृणमूल उम्मीदवार गीता रानी मानस भुनिया की पत्नी हैं।

LIVE TV