Madhavi Gogate का निधन, अनुपमा सीरियल में निभाया था Rupali Ganguly की मां का किरदार
पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की मां का रोल निभाने वाली सीनियर एक्ट्रेस माधवी गोगटे (Madhavi Gogte) का निधन हो गया है। उन्होंने 21 नवंबर को मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। माधवी के इससे पहले कोविड भी हो चुका था, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी। रुपाली गांगुली ने माधवी के निधन पर श्रद्धांजली दी है।
माधवी ने इससे पहले कई पॉपुलर शो ‘बाबा ऐसे वर दीजो’, ‘कहीं तो होगा’ जैसे सीरियल में भी काम किया है। पिछले दिनों वो ‘अनुपमा’ सीरियल में रुपाली गांगुली की मां के किरदार में भी नजर आईं थी। उनकी तबियत खराब रहने के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। अपनी इंस्टा स्टोरी पर रुपाली ने माधवी गोगटे की फोटो शेयर करते हुए शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “बहुत कुछ अनकहा रह गया..माधवी जी..”
माधवी की दोस्त नीलू कोहली ने भी उनके निधन पर शोक जताया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माधवी को याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया, उन्होंने लिखा, “माधवी गोगेट मेरी प्यारी दोस्त नहीं… मुझे अब भरोसा नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़ कर चली गई हो। दिल टूट गया, जाने के लिए ये उम्र बहुत कम थी। ये कोविड !! … जब तुमने मेरे मैसेज का जवाब नहीं दिया तो काश मैंने तुमसे फोन पर बात कर ली होती, अब पछतावे के अलावा कुछ नहीं है। “
पिछले तीन दशकों से माधवी गोगटे हिन्दी और मराठी सिनेमा में काम कर रही थी।
यह भी पढ़े-एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या बनीं दुल्हन, दूल्हे ने गोद में उठाकर स्टेज पर ऐसे करी एंट्री