RSS की राष्ट्रीय चिंतन बैठक : चंपत राय से हुए सवाल-जवाब, मंदिर ट्रस्ट में फेरबदल के कयास

एक बार फिर से आरोग्यधाम परिसर में शनिवार को संघ पदाधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय की बैठक हुई। उन्होंने मंदिर निर्माण के चल रहे कामों की जानकारी दी। संघ पदाधिकारियों ने मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर उठे सवालों के बारे में राय से सवाल किए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुछ ऐसी भी चर्चा हुई कि ट्रस्ट में कुछ फेरबदल किया जा सकता है।

राष्ट्रीय चिंतन बैठक में शनिवार को द्वितीय सत्र में संघ प्रमुख की मौजूदगी में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री व उसमें बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की गयी। लघु उद्योग को मजबूत बनाने के साथ इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया करवाने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि देश की तरक्की के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना अच्छी है। इसे धरातल पर लाने की जरूरत है।

LIVE TV