RRB JE परीक्षा 2019 में हुए हैं ये बड़े बदलाव, आप का भी जानना है जरूरी

RRB JE परीक्षा 2019 या रेलवे जेई (जूनियर इंजीनियर) परीक्षा। जैसा की हम जानते हैं की आरआरबी जेई परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार ने आवेदन करें होंगे और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी में दिन-रात एक कर रहें होंगें।

आपको बता दें की रेलवे जेई परीक्षा 2019 में अब काफी समय कम बचा है और यह परीक्षा अप्रैल व मई माह में होने की संभावना है। इसलिए उम्मीदवारों के लिए सलाह है की वे अब अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए जी-तोड़ मेहनत करें।

RRB JE परीक्षा 2019

सही दिशा-निर्देशों और प्रक्रिया के साथ अच्छी तैयारी करने से आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

यह लेख आपको RRB JE परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त कराने में मदद करेंगा। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में आपको एक फ्री मॉक टेस्ट उपलब्ध होंगे। इस मॉक टेस्ट के अभ्यास से आपको परीक्षा में काफी मदद मिलेगी।

आरआरबी जूनियर इंजीनियर 2019 परीक्षा पैटर्नः

इस वर्ष 2019 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी और इसमें निम्नलिखित चरण शामिल होंगे-

  • पहला चरण सीबीटी परीक्षा
  • दूसरा चरण सीबीटी परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

जसप्रीत बुमराह की चोट बन सकती है मुंबई के लिए मुसीबत, अगले मैच में खेलना होगा मुश्किल

आपको बता दें की आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी  चरण I और चरण II में नेगेटिव मार्किंग भी होंगी। प्रत्येक गलत उत्तर में 1 / 3 अंकों काट दिया जाएगा। उम्मदवार प्रश्नों को ठीक प्रकार से पढ़ कर ही उत्तर को दे, कोई भी तुका लगाने से बचें।

आरआरबी जेई परीक्षा 2019 के लिए टिप्स-ट्रिक्स

  • सबसे पहले आप पाठ्यक्रम के बारे में अच्छी तरह जान लें की परीक्षा कितने अंकों की और किस-किस विषय पर आधारित है।
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों कोहल करना न भूलें, और न्यूज पेपर का अध्ययन प्रतिदिन जरूर करें।
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना शुरू करें और अपना टाइम टेबल बनाएं।
  • अपने नोट्स बनाएं और उसका रिवीजन करते रहें।
  • करंट अफेयर्स से अपडेट रहने के लिए पत्रिकाओं और समाचार पत्रों को पढ़ें।
  • अपनी तैयारीका अभ्यास ऑनलाइन करें क्योंकि आपके पेपर केवल ऑनलाइन माध्यम से होंगे।
  • ये सभी टिप्स आरआरबी जेई परीक्षा 2019 में आपको अच्छे अंक के साथ क्रैक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
LIVE TV