
आईपीएल के चौदहवें संस्करण के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुक़ाबला खेला जाना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आज अपनी-अपनी मज़बूती के साथ भिड़ेंने के लिए उतरेगी । इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन अपनी टीम का नेतृत्व करते नज़र आएँगे। साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान ने पहली और आखरी बार खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से राजस्थान की टीम कभी फाइनल मुक़ाबले तक भी नहीं पहुँच पाई है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम पिछले सीजन छटे स्थान तक ही पहुँच पाई थी।

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के दिल्ली की टीम में शामिल होने की वजह से राजस्थान की बल्लेबाज़ी का सारा दारोमदार जोस बटलर, बेन स्टोक्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और कप्तान संजू सैमसन के कंधो पर रहने वाला है। वहीँ आलराउंडर क्रिस मॉरिस और ऑर्चर इस टीम को मज़बूती प्रदान करते हुए दिखेंगे। सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी। यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके छाने का बढ़िया मौका है।

बात करें पंजाब किंग्स की तो केएल राहुल की कप्तानी में टीम खिताब को जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस क्रम के प्रदर्शन पर ख़ास नज़र रहेगी। वैसे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने गेल को लेकर एक बयान में कहा है कि यूनिवर्सल बॉस नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। टीम में केएल राहुल, डेविड मलान और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज़ टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जा सकते हैं। टीम में शामिल निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरूख खान से भी काफी अपेक्षाएं की जा रही हैं।
संभावित XI

राजस्थान रॉयल्स
बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट
पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह