Rolls Royce, Lamborghini समेत कई लग्ज़री गाड़ियां, तंबाकू कारोबारी के घर से छापे में इतने करोड़ ज़ब्त

आयकर विभाग ने कानपुर की एक तंबाकू कंपनी और उसके मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारकर 4.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आयकर विभाग ने कानपुर स्थित एक तंबाकू कंपनी के परिसरों पर छापेमारी के बाद 4.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। रोल्स-रॉयस फैंटम, मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी और फेरारी सहित 60 करोड़ से अधिक की कई लक्जरी कारें भी अधिकारियों को कंपनी के मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर मिलीं। कानपुर स्थित बंसीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड पर गुरुवार शाम आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। कुल मिलाकर, 15 से 20 टीमों ने गुजरात, आंध्र प्रदेश और दिल्ली सहित पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े लोगों के परिसरों पर इसी तरह की तलाशी ली। आयकर विभाग का आरोप है कि दूसरी कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करने वाली तंबाकू कंपनी ने बड़े पैमाने पर टैक्स और जीएसटी दाखिल करने में चोरी की।

अधिकारियों ने कारोबारी के घर से लग्जरी बाइक भी बरामद कीं. बाइक की नंबर प्लेट के आखिरी चार अंक उनकी एक लग्जरी कार के नंबर के समान हैं। अधिकारी व्यवसायी केके मिश्रा उर्फ ​​मुन्ना मिश्रा के वित्तीय लेनदेन और संपत्ति विवरण की भी जांच कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने 20 से 25 करोड़ का टर्नओवर बताया है, लेकिन हकीकत में यह टर्नओवर 100-150 करोड़ के आसपास है। अधिकारियों ने बताया कि आयकर टीम ने कंपनी और उसके मालिक की संपत्ति और आय के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और लैपटॉप का भी मिलान किया।

LIVE TV