अयोध्या में 500km दूर से आएंगी मंदिर के लिए ईंट, लेकिन लाएंगे BJP के ‘दुश्मन’

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर बीजेपी के ऐजेंडे में है। भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर हर बड़ा नेता ‘मदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा बुलंद करता रहा है। लेकिन बदलाव के दौर में शायद राजनीति और पार्टियों के ऐजेंडे में भी बदलने लगे हैं। एक बार फिर राम मंदिर बनाने का ऐलान हुआ है। लेकिन इस बार ये ‘शंखनाद’ हिंदुत्व की पुरजोर समर्थक बीजेपी ने नहीं बल्कि उनके राजनीतिक दुश्मन ने किया है।

अयोध्या

अयोध्या मुद्दे पर राम मंदिर बनाने के खिलाफ नजर आने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालन्दा की एक सभा में कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करेंगे।

शुक्रवार को नालन्दा जिले के मघड़ा गांव में आयोजित शीतलाष्टमी मेले में तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर अगली बार बिहार में आरजेडी की सरकार बनी तो वे अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कराएंगे।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए वे बिहार से एक-एक ईंट उत्तर प्रदेश ले जाएंगे और राम मंदिर बनवाएंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे राम मंदिर का निर्माण सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर कराएंगे।

इससे पहले तेजप्रताप यादव ने शीतलाष्टमी मेले में दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शंखनाद व बांसुरी बजाकर भाषण की शुरुआत की।

उन्होंने दंगल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। तेजप्रताप यादव ने आरएसएस और बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि ये लोग वोट लेने के बाद मंदिर का मुद्दा भूल जाते हैं। इस बार आरजेडी बिहार में सत्ता में आई तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

मालूम हो कि, लालू प्रसाद यादव की छवि मुस्लिमों के प्रति नरमी की रही है। बिहार की राजनीति में उनके पास मुस्लिमों और यादवों का बड़ा वोट बैंक है।

LIVE TV