मेट्रो के किराए में वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन

मेट्रो के किराए में वृद्धिनई दिल्ली| कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्य मेट्रो के किराए में वृद्धि के खिलाफ सोमवार को विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की पटरी पर उतर आए, जिससे कुछ समय के लिए मेट्रो सेवा बाधित हुई।

कोर्ट ने केंद्र को दिया ‘आखिरी मौका’, कहा- छह महीने में पूरी करें राजनीतिक दलों के खातों की जांच

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया, “मेट्रो सेवा सिर्फ 10 मिनट के लिए ही बाधित रही। इस मामले से मेट्रो पुलिस निपट रही है क्योंकि यह कानून एवं व्यवस्था का मामला है।”

एनएसयूआई के सदस्यों को बाद में कश्मीरी गेट पुलिस थाने ले जाया गया।

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया जैश कमांडर

गौरतलब है कि मई के बाद मेट्रो किराए में एक बार फिर वृद्धि होने जा रही है। दिल्ली मेट्रो की फेयर फिक्सेशन समिति ने दो चरणों में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। इससे पहले मई में किराया बढ़ाया गया था और दूसरे चरण के तहत 10 अक्टूबर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV