
-शकुंतला
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कई दिनों से खबरें चल रही थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती बिग बॉस-15 में नजर आएगी। लेकिन, इन खबरों पर अब रोक लगी गई है। क्योंकि रिया ने शो में आने से इनकार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रिया फिर से अपनेफिल्मी करियर की शुरूआत करना चाहती है। इसके लिए वह फिल्मों में काम पाने के लिए लगातार दौड़ रही है। इस बीच वह कई प्रोड्यूसर से मिल चुकी हैं। जबकि कई के साथ उनकी मीटिंग फिक्स है। ऐसे में वह बिग बॉस में आने से तौबा कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिया को इस शो के लिए ऑफर किया गया था। इतना ही नहीं उन्हें इस शो के लिए बाकी कंटेस्टेंट से ज्यादा फीस दी जा रही थी। उन्हें बतौर कंटेस्टेंट प्रति सप्ताह फीस 35 लाख रुपए दिए जाने की खबर थी। हालांकि, रिया ने अब इस शो को ठुकरा दिया है।

गौरतलब है कि पिछले साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया सभी के निशाने पर आ गयी थी। उसके बाद सुशांत से जुड़े ड्रग्स के मामले में भी रिया का नाम काफी उछला था और रिया से काफी पूछताछ भी हुई थी। इन मामलों के बाद रिया अब मीडिया से बात करने से काफी बचती हैं।