RBI का बड़ा एलान: बिना इंटरनेट के कर सकेंगे लेनदेन, IMPS की बढ़ी लिमिट

भारत को डिजिटल इंडिया बनाने का सपने को साकार करने के लिए ज़रूरी है कि देश में इकनोमिक ट्रांज़ैक्शन भी डिजिटल (Digital Payments) रूप से हो। भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) के द्वारा ये कहा गया था कि, “कोरोनाकाल में आर्थिक संकट से बचाव के लिए डिजिटल लेन-देन आव्यशकत है। लोग घर पर ही रहते हुए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य मोबाइल एप के ज़रिए डिजिटल लेन-देन करें। डिजिटल ट्रांज़ैक्शन करें और सुरक्षित रहें।’

डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई (RBI) ने आज कई बड़ी घोषणा की है। बिना इंटरनेट के पैसों के लेन-देन को किया जा सके, इसके लिए आरबीआई ने ऑफलाइन पेमेंट की व्यवस्था को पूरे देशभर में लागू की जाएगी। इसका मतलब है जिनके पास इंटरनेट नहीं है, वो भी अब पेमेंट कर सकेंगे। गौरतलब है कि इस सुविधा की घोषणा आरबीआई द्वारा पिछले साल अगस्त में कर दी गई थी। इतने समय से इसकी टेस्टिंग चल रही थी।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, आज इतना महंगा हुआ ईंधन

वहीं दूसरी घोषणा करते हुए रिज़र्व बैंक ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के ज़रिए होने वाले ट्रांज़ैक्शन की भी लिमिट को बढ़ाया है। बता दें कि इसके ज़रिए आप मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से इंटर-बैंक लेनदेन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अब इससे होने वाली लेनदेन की लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिसका मतलब है कि अब आप दिनभर में 5 लाख तक का ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं। और तो और अब ये सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

LIVE TV