गणतंत्र दिवस से पहले ट्विटर ने लांच की नई इमोजी

नई दिल्ली। ट्विटर ने देश में गणतंत्र दिवस से पहले बुधवार को एक विशेष ‘रिपब्लिक डे इमोजी’ लॉन्च की है। नौ भाषाओं में उपलब्ध इस इमोजी में इंडिया गेट नजर आ रहा है। यह इमोजी सोमवार यानी 29 जनवरी तक ट्विटर पर उपलब्ध होगी।

रिपब्लिक डे इमोजी
ट्विटर इंडिया की महिमा कौल ने बताया, “ट्विटर इंडिया गेट की कस्टमाइज्ड इमोजी के साथ गणतंत्र दिवस के उत्सव में शामिल होने को लेकर बहुत खुश है। इमोजी में यह राष्ट्रीय प्रतीक उस एकता को प्रतिबिंबित करता है जो इस दिन सार्वजनिक तौर पर देखने को मिलती है।”

फ्लिपकार्ट और वोडाफोन ने लांच किया 999 रुपये में 4जी स्मार्टफोन

इस इमोजी में इंडिया गेट को इसलिए विशेष तौर पर प्रदर्शित किया गया है, क्योंकि यहां स्थित अमर जवान ज्योति पर देश के प्रधानमंत्री हर साल सालाना गणतंत्र दिवस की परेड से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं।

जियो फोन बना देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड : रिपोर्ट

रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने नई इमोजी के इस्तेमाल से ट्वीट कर बताया, “गणतंत्र दिवस की परेड में देश की सांस्कृतिक विरासत के साथ भारतीय सैन्य बलों और स्वदेशी सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा।”

LIVE TV