रिलायंस के पसीने छुड़ाने आ गया जियो का बाप, रोजाना मिलेगा 30GB डाटा, जानिए क्या हैं प्लान

रिलायंस जियो अपनेनई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को नए-नए ऑफर उपलब्ध करा रहा है। ऐसे में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए जिओ सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके चलते कई दूसरी कंपनियां भी आकर्षक ऑफर बाज़ार में उपलब्ध करा रही हैं।

अब खबर है कि टेलीकॉम ऑपरेटर एयरसेल ने भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया प्लान पेश किया है।

बता दें एयरसेल ने एक नया 999 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को हर दिन 30GB डेटा दिया जाएगा।

ख़बरों के मुताबिक ये प्लान चुनिंदा ग्राहकों को ही दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। वहीं इस पैक में एयरसेल अपने ग्राहकों को 900GB डेटा 30 दिनों के लिए उपलब्ध करा रहा है।

रिलायंस जियो एक बार फिर देने जा रहा है ये बेहतरीन सौगात, दिवाली के बाद शुरू होगी बुकिंग

हालांकि एयरसेल ने अभी तक भारत में 4G सेवाओं की शुरुआत नहीं की है। लेकिन इसके बावजूद एक सवाल उठता है कि क्या कोई 2G ग्राहक 30GB डेटा एक दिन उपयोग कर सकता है?

बता दें 999 रुपये वाला ये प्लान 2G और 3G ग्राहकों के लिए है।

इस प्लान के अलावा एयरसेल के पास 249 और 397 रुपये का कॉम्बो टैरिफ प्लान भी है। 249 के प्लान में ग्राहक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। साथ ही 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड SMS और 1GB हाई स्पीड 3G/2G डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा।

वित्तीय प्रोत्साहन की बात कभी नहीं की : जेटली

वहीं 397 रुपये वाले प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड SMS और कालिंग के साथ 56 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन दिया जाएगा।

इन दोनों प्लान के अलावा एयरसेल के पास 498 रुपये वाला प्लान भी उपलब्ध है। इसमें अनलिमिटेड लोकल एयरसेल टू एयरसेल मिनट, 100 एयरसेल टू एयरसेल मैसेजेस, 6GB 2G डेटा दिया जाता है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है।

LIVE TV