दिल थाम कर बैठ जाओ JIO वालों, पूरे साल भर चलने वाला प्लान लाई है कंपनी
नई दिल्ली। देश में जियो की सेवा आने के बाद से भले ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब हो गई हो लेकिन सबसे ज्यादा फायदा तो इंटरनेट यूजर को हुआ। पहले भंडारे की तरह फ्री डेटा महीनों चलाया और उसके बाद काफी कम कीमत में बहुत सबकुछ मिला जा रहा है। अब कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नया और जबरदस्त प्लान उतारा है। पूरे साल भर चलने वाला प्लान।
जियो की तरफ से पेश किए गए नए प्लान में यूजर को 350GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा। साथ ही इस प्लान की वैधता भी 360 दिन है। यदि आई हाई स्पीड डाटा नियत अवधि 360 दिन से पहले खत्म हो जाता है तो आपके मोबाइल पर सर्फिंग बंद नहीं होगी और इस पर अनलिमिटेड इंटरनेट चलता रहेगा।
यह भी पढ़ें : बजाज देगा बुलेट को टक्कर, जल्द लॉन्च करेगा 400 सीसी की ये शानदार बाइक
कई प्लान में कंपनी ने डाटा घटा दिया है। हालांकि सभी में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा बरकरार है। यदि आपकी डाटा की खपत ज्यादा है तो आपके लिए कंपनी ने एक खास प्लान पेश किया है।
हालांकि इंटरनेट की स्पीड कम होकर जरूर 64kbps तक रह जाएगी। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही अनलिमिटेड मैसेज की भी फैसेलिटी कंपनी की तरफ से दी जा रही है। साथ ही इस प्लान में जियो के सभी एप को आप 360 दिन तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी के 350 GB वाले प्लान की कीमत 4,999 रुपए है। कंपनी की तरफ से सबसे सस्ता प्लान 52 रुपए में दिया जा रहा है। इसमें 7 दिन तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही इंटरनेट की सुविधा दे जाती है। इसमें हाई स्पीड के तौर पर आपको केवल 0.15GB डाटा ही प्रतिदिन मिलेगा।
यदि आपका इंटरनेट पहले ही खत्म हो जाता है तो इस प्लान में भी 64kbps के साथ इंटरनेट चलता रहेगा। वहीं जियो की तरफ से 491 रुपए वाले प्लान की कीमत 499 रुपए कर दी गई है। इसमें यूजर को 90 दिन के लिए 91 GB 4 G डाटा दिया जा रहा है।