Reliance Jio ला रहा 15 हजार रुपये वाला स्मार्ट Laptop,दिखने में होगा इतना स्टाइलिश

Reliance to soon launch 4G JioBook laptop:रिलायंस जियो की एक नई रिपोर्ट ने 4G JioBook के संभावित कीमत के साथ-साथ इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है । रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कंपनी भारत में Reliance Jio के लैपटॉप को 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। तो आइए जानते हैं Reliance JioBook के बारे में कुछ खास जानकारीयां….

रिलायंस (Reliance Jio ) ने आगामी नोटबुक के लिए तकनीकी दिग्गज क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है । तो हुड के तहत, लैपटॉप में क्वालकॉम से एक चिप होगा जिसमें माइक्रोसॉफ्ट रिलायंस जियोबुक पर एप्लीकेशन्स के लिए सहयक होगा ।

जाने सबसे पहले लैपटॉप किन लोगों के पास पहुंचेगा

रिपोर्ट के अनुसार नया( Reliance Jio) Jio लैपटॉप इस महीने के आखिर में एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा । और दूसरी ओर JioBook को अगले तीन महीनों के भीतर ग्राहकों के लिए व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा । हालांकि, रिलायंस ने अभी तक इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है ।

कंपनी की तरफ से क्या कहा गया है ?

एक अनकंफर्म्ड रिपोर्ट के अनुसार, (Reliance Jio) JioBook को भारत में अनुबंध निर्माता फ्लेक्स द्वारा Jio के साथ स्थानीय रूप से बनाया जाएगा । जिसका टारगेट अगले साल मार्च तक ‘हजारों’ यूनिट्स को बेचने का है ।

Lucknow: मृर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे लोगों पर गिरा दुर्गा पूजा पंडाल, कई लोग जख्मी

देश में ही बनेगा रिलायंस का लैपटॉप

जियोबुक को देश में ही बनाया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फ्लेक्स (Flex) से हाथ मिलाया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह लैपटॉप में भी जियोफोन जैसी सफलता दोहराने में कामयाब रहेगी। कंपनी मार्च तक लाखों लैपटॉप बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक पिछले साल देश में 1.48 करोड़ पीसी को बिक्री के लिए भेजा गया। अभी इसमें एचपी, डेल और लेनोवो का दबदबा है।

LIVE TV