RECIPE: इस स्पेशल पास्ता की रेसिपी है बहुत आसान, नहीं खाया होगा कभी

पास्ता तो ज्यादातर लोगों को पसंद आता ही है और कई तरह के पास्ता होते हैं. आपने ऐसे तो कई तरह के पास्ता खाए होंगे लेकिन आज जिसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं उसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा. ये बच्चों से लेकर बुढ़े-बड़ों को भी पसंद आएगा. इस स्पेशल पास्ता का नाम है ‘पेस्तो पास्ता’. तो चलिए जानते हैं पेस्तो पास्ता की रेसिपी.

 

PESTO PASTA

 

आवश्यक सामग्री
पास्ता – 3 कप (ब्वॉयल्ड)
जैतून का तेल – 1 टेबलस्पून
लहसुन – 1 टीस्पून
शिमला मिर्च – 1 कप
फ्रेश क्रीम – 1/2 कप
दूध – 1/4 कप
रेड चिली फ्लैक्स – 1 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार

पेस्तो सॉस के लिए
अखरोट- 1/4 कप
फ्रेश बेसिल- 2 कप
जैतून का तेल- 3 टेबलस्पून
लहसुन- 2 कलियां
चीज़- 4 टीस्पून (कद्दूकस किया)

बनाने की विधि
– पेस्तो सॉस के सभी सामग्री को थोडा सा पानी डालकर बारीक पेस्ट बना लें.

– नॉन-स्टिक पैन में जैतून का तेल गरम करें, फिर इसमें लहसुन डालकर मीडियम आंच पर कुछ सेकेंड तक भून लें.

– फिर इसमें शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट तक भून लें.

– अब पेस्तो सॉस, फ्रेश क्रीम, दूध, चिली फ्लैक्स और नमक डालकर लगातार चलाते हुए 2 मिनट तक पका लें.

– इसमें पास्ता डालकर मिक्स कर लें और 2 मिनट तक पकाकर ऊपर से चीज डालकर सर्व करें.

LIVE TV