रियल मेड्रिड के मिडफील्डर कैसेमीरो के टखने में चोट
मेड्रिड| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के मिडफील्डर कैसेमीरो को रविवार रात सेल्टा वीगो के खिलाफ मैच में टखने में चोट लग गई। मेड्रिड ने वीगो को मुकाबले में 4-2 से शिकस्त दी थी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कैसेमीरो मैच के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे और फिर उनका मेडिकल टेस्ट हुआ।
रियल ने एक बयान में कहा, “कैसेमीरो को दाएं टखने में चोट लगी है। उनकी जांच जारी रहेगी।”
ज्यादातर पाकिस्तानी नहीं जानते इंटरनेट क्या है : सर्वेक्षण
मैच के 71वें मिनट में स्पेन के डिफेंडर नाचो फर्नाडेज भी चोटिल हुए। उन्हें दाएं घुटने में चोट लगी। हालांकि, क्लब ने यह नहीं बताया कि नाचो को ठीक होने में कितना समय लगेगा।
चुनाव से पहले एग्जिट पोल पर कड़ाई से रहेगा प्रतिबंध, चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश
इस जीत के बाद रियल 20 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है जबकि सेल्टा 14 अंकों के साथ 14वें स्थान पर खिसक गया है।