EMI-Salary-Pension भुगतान जैसे महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए अब आपको कार्य दिवसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आरबीआई ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव किया है। NACH एक थोक भुगतान प्रणाली है, जो विभिन्न प्रकार के क्रेडिट ट्रांसफर जैसे डिविडेंड, ब्याज, सैलरी और पेंशन की सुविधा प्रदान करता है। वर्तमान में NACH सेवाएं केवल उन दिनों में उपलब्ध हैं जब बैंक कार्य दिवस होते हैं। 1 अगस्त, 2021 से RBI के नए नियम लागू होने के बाद आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड बीतने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये सेवाएं आपको पूरे सप्ताह 24*7 मिलेंगी.

ATM cash withdrawal में बदलाव
RBI के नए नियम के तहत अब बैंक ग्राहक अपने बैंक के अकाउंट से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके बाद के विड्रॉल पर उन्हें चार्ज देना होगा। आरबीआई ने वित्तीय लेनदेन के लिए 15 रुपए से 17 रुपए तक और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5रुपए से 6रुपए तक प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी की है।