RBI का बड़ा फैसला, ट्रांसफर कर लो सारा पैसा, 7 दिन में बंद होंगे ये ‘बैंक’

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एक बड़ा झटका देने वाली खबर आई है। अगर आप मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह बुरी खबर आप के लिए ही है।

मोबाइल वॉलेट

दरअसल, रिजर्व बैंक मार्च से देश भर में चल रहे कई मोबाइल वॉलेट बंद करने पर फैसला कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल खाते वाली कंपनियों ने रिजर्व बैंक के एक अहम आदेश को पूरा नहीं किया है। इसी के चलते मोबाइल वॉलेट को बंद कर दिया जाएगा।

आरबीआई के इस आदेश को 1 मार्च तक पूरा करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपका मोबाइल वॉलेट खाते बंद कर दिए जाएंगे।

केवाईसी नॉर्मस नहीं हुआ पूरा

रिजर्व बैंक ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए 28 फरवरी 2018 तक का वक्त दिया था।

ज्यादातर कंपनियां आरबीआई के इस आदेश को पूरा नहीं कर पाई हैं। अगर फरवरी तक यह पूरा नहीं हुआ तो देश भर में कई कंपनियों के मोबाइल वॉलेट बंद हो जाएंगे।

जानिए क्यों RBI को कहना पड़ा, महंगाई बढ़ने का खतरा बना हुआ है

91 प्रतिशत अकाउंट हो सकते हैं बंद

अभी पूरे देश में 9 फीसदी से कम वाले वॉलेट उपभोक्ताओं ने अपने केवाईसी कंपनियों को दिया है। ऐसे में देश में 91 फीसदी से अधिक मोबाइल वॉलेट अकाउंट बिना केवाईसी के चल रहे हैं। अब इन 91 फीसदी उपभोक्ताओं के अकाउंट के बंद होने की आशंका है।

जल्द करा लें केवाईसी पूरा

एयरटेल मनी, पेटीएम आदि वॉलेट सेवा प्रदाता कंपनियां ग्राहकों को समय-समय पर केवाईसी पूरा करने के लिए सूचित कर रही हैं। ग्राहकों को अपने मोबाइल वॉलेट को आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक कराना होगा, इस तरह से केवाईसी पूरा हो जाएगा। इसके बाद आपका वॉलेट सुरक्षित होगा।

LIVE TV