RBI में निकली इन पदों पर वैकेंसी, एक लाख होगी सैलरी

RBIनई दिल्ली। Reserve Bank of India(RBI) ने डायरेक्टर और ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें.

संस्थान का नाम

Reserve Bank of India(RBI)

सिर्फ 1% को मिली नौकरी, 4 करोड़ से ज्यादा ने किया था एम्प्लॉमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन

पदों की संख्या

10

पद का नाम

Director

Officer

अंतिम तारीख

11 अगस्त 2017

Supervisor, Assistant और Clerk के पदों पर यहां जल्द करें आवेदन

नोबेल मेमोरियल क्विज 2 अगस्त से इंदौर में

योग्यता

उम्‍मीदवार ने किसी भी मान्‍यताप्राप्‍त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो. साथ ही उसने जर्नलिज्‍म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया हो. ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स की आवश्यकता है.

उम्र

Director: 40 से 50 के बीच हो.

Officer : 26 से 35 साल के बीच हो.

मासिक आय

Director: Rs 72,800 to Rs 1,02,350

Officer : Rs 35,150 to Rs 62,400

Indian Navy में है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

यूपीएससी परीक्षा में गलत प्रश्नों के मामले की सुनवाई 1 अगस्त को

चयन प्रकिया

इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा

आवेदन कैसे करें

ऑफिश्यली वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

LIVE TV